Home SPORTS FOOTBALL पहले मैच में ही क़तर को इक्वाडोर ने चटाई धूल, 92 साल के इतिहास की बनी पहली ऐसी टीम, पॉइंट टेबल में उलटफेर

पहले मैच में ही क़तर को इक्वाडोर ने चटाई धूल, 92 साल के इतिहास की बनी पहली ऐसी टीम, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0
पहले मैच में ही क़तर को इक्वाडोर ने चटाई धूल, 92 साल के इतिहास की बनी पहली ऐसी टीम, पॉइंट टेबल में उलटफेर

इक्वाडोर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022™ ) के पहले मैच में कतर को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। फुटबॉल वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान देश हारा है। इक्वाडोर की जीत में वालेंसिया चमके जिन्होंने दो गोल दागे।

टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022™ ) और मैच का पहला गोल वालेंसिया ने 16वें मिनट में दाग कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वालेंसिया ने ये गोल पेनल्टी के जरिए किया। इसके बाद मैच के 31वें मिनट में वालेंसिया का जादू फिर चला, इस बार उन्होंने बेहतरीन हेडर के जरिए एक और गोल दागा। इसके बाद दोनों टीमों ने लगातार गोल करने का प्रयास किया, मगर वह गोलकीपर को भेदने में नाकामयाब रहे।

बता दें, यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण (FIFA World Cup 2022™ ) खेला जा रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022™ ) के दौरान दुनिया भर की 32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

Qatar vs Ecuador final score, result: World Cup off and running as Valencia double downs sorry hosts | Sporting News United Kingdomफीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022™ ) के इस बार 8 ग्रुप बने है और हर ग्रुप में 4 टीमों को रखा गया है। 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जिसके बाद 8 ग्रुप की टॉप 2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है-

कतर (5-3-2): साद अलशीब; पेड्रो मिगुएल, बौआलेम खौखी, बासम हिशम, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद; अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल्हायडोस, करीम बौदियाफ; अकरम आफिफ, अल्मोएज अली। विकल्प: मोहम्मद वाड, तारेक सलमान, अहमद अलाएल्डिन, यूसुफ हसन, मेशाल बर्शम, अली असबल्ला, मोहम्मद मुंतारी, मुसाब खिदिर, इस्माइल मोहम्मद, खालिद मुनीर, सलेम अल हजरी, असीम मदीबो, नाइफ अब्दुलरहीम, जासेम गेबर, मुस्तफा तारेक मेशाल.

इक्वाडोर (4-4-2): गैलिंडेज़, ए प्रीसियाडो, टोरेस, हिनकापी, एस्टुपिनन; प्लाटा, मेंडेज़, कैइडो, इबारा; वालेंसिया, एस्ट्राडा। विकल्प: अर्बोलेडा, सिफुएंटेस, पाचो, ग्रुएज़ो, ई प्रीसिआडो, रामिरेज़, अर्रेगा, मेना, सर्मिएंटो, पलासियोस, फ्रेंको, डोमिंगुएज़, रिएस्को, पोरोज़ो, रोड्रिग्ज़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here