WWW… आवेश खान की आंधी में उड़ी मुंबई, लखनऊ ने मुंबई को रौंद रचा इतिहास, पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर
आईपीएल 2022 के 26वें मैच में मुंबई की टीम लखनऊ की टीम ने शिकस्त दी. मुंबई इंडियन्स की टीम की यह लगातार 6वीं हार है. वहीं, लखनऊ की टीम अब तक 6 मैच में से चौथे मैच में जीत दर्ज की है. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान राहुल ने शतकीय पारी खेली. मैच में लोकेश राहुल ने 60 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान राहुल ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े.
डिकॉक के (24 रन) आउट होने के बाद राहुल ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी निभाई. मनीष 29 गेंदों पर छह चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत खराब रही.
16 के स्कोर पर तेज गेंदबाज आवेश खान ने कप्तान रोहित शर्मा को डिकॉक के हाथों कैच कराया. डेवाल्ड ब्रेविस 13 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेल आवेश की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने ईशान किशन को बोल्ड किया.
A return to winning ways for @LucknowIPL! 👏 👏
The @klrahul11-led unit beat #MI by 18 runs and register their 4th win of the #TATAIPL 2022. 👍 👍 #MIvLSG
Scorecard ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1 pic.twitter.com/sNTUkJNNYB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी. लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने घातक गेंदबाजी कर 30 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. वहीं होल्डर, चमीरा, पांड्या और स्टोइनिस को एक-एक विकेट हासिल हुआ.