केएल राहुल ने जड़ा छठा T20 शतक, 16 छक्के-चौके लगाकर मचाया गदर, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जा सकते हैं. कई बार हालांकि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे, लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं दिखा. आईपीएल 2022 के एक मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा शतक है और दोनों मुंबई के ही खिलाफ आए हैं. इसके साथ उनके मौजूदा सीजन में 300 रन भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले अभी सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. वे लगातार 7वें सीजन में 300 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 500 से अधिक रन बनाए. हालांकि वे 2017 में नहीं खेले थे. समाचार लिखे जाने तक लखनऊ ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल के मौजूदा सीजन की बात की यह उनकी 8वीं पारी है. वे अब तक 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन के एक मैच में मुंबई के ही खिलाफ 16 अप्रैल को नाबाद 103 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यानी 9 दिन में उन्होंने दूसरा शतक जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 138 का है. मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर अभी टॉप पर हैं. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज ने 7 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 491 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 162 का है. वे 41 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं. मुंबई के खिलाफ अंतिम 9 पारियों में राहुल ने 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाया है. वे मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक 8 बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले सुरेश रैना ने 7 बार ऐसा किया था.
पिछले सीजन में 600 से अधिक रन बनाए
केएल राहुल आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 पारियों में 63 की औसत से 626 रन बनाए थे. 6 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 139 का रहा था. इसके अलावा उन्होंने 2020 में 670, 2019 में 593, 2018 में 659 और 2016 में 397 रन बनाएए थे. वहीं 2015 में उन्होंने 9 मैच में 142 रन बनाए थे. वे ओवरऑल आईपीएल में 3 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3500 से अधिक रन बना चुके हैं.
टी20 में छठा शतक
केएल राहुल का यह टी20में छठा शतक है. उन्होने टी20 में सबसे ज्यादा शतक के मामले में विराट कोहली (5) को पछाड़ दिया. वहीं रोहित शर्मा (6) की बराबरी कर ली है. राहुल ने 4 शतक आईपीएल और 2 इंटरनेशनल टी20 में लगाए हैं.