CRICKETIPL

‘मैं 36 रन पर था और धोनी भाई 9 रन पर, फिर धोनी भाई का 100 हो गया और मैं 41 रन पर था’

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनीसे जुड़ा एक मजेदार खुलासा किया है. साहा ने बताया कि कैसे एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने और धोनी ने एक साथ ओपन किया था लेकिन धोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके काफी जल्दी अपना शतक पूरा कर लिया था.

साहा गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं जहां रविवार को उन्हे धोनी की सीएसके के खिलाफ खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होने धोनी से जुड़े एक किस्से को सोशल मीडिया पर साझा किया.

ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘धोनी भाई को पूरा वर्ल्ड पहचानता है. हम लोग एक टूर्नामेंट खेल रहे थे कोलकाता में. उस वक्त हम जिस क्लब में क्रिकेट खेलते थे वहां बाहर के क्रिकेटर अलाउड थे उस टूर्नामेंट को खेलने के लिए. हम लोगों के जो ऑफिशियल थे वो धोनी भाई के थोड़ा क्लोज थे तो उन्होंने धोनी भाई को खेलने के लिए बुलाया था.’

ऋद्धिमान साहा ने आगे कहा, ‘ये वो वक्त था कि जस्ट तभी धोनी भाई ने वनडे डेब्यू किया था. बहुत मारते थे उस वक्त धोनी भाई. मैं और धोनी भाई दोनों ने साथ में ओपन किया था. उस वक्त मैंने भी मारना चालू किया मैं 36 रनों पर पहुंचा तब धोनी भाई 9 रन पर थे तब धोनी भाई ने मुझसे बोला 1 रन देकर मुझे स्ट्राइक देना. मैं 1 रन लेकर धोनी भाई को स्ट्राइक दिया मेरा स्कोर फिर 41 और धोनी भाई का 100 हो गया.’

ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘धोनी भाई ने उस वक्त काफी मारा था. मेरा टीम अच्छा कर रहा था तो मैं भी उसमें खुश था. मैंने जितना भी वक्त धोनी भाई के साथ स्पेंड किया मैंने जानने की कोशिश किया कि एक कीपर और बल्लेबाज के रूप में मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं. जो मेरा नेचर है वो ही धोनी भाई का नेचर है कि शांत रहकर अपना काम कर दें.’

बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. धोनी सीएसके में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर साहा की बात करें तो ऋद्धिमान साहा को नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 1.9 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *