IPL

6,6,6,6,6..लिविंगस्टोन के छक्कों से दहला इंग्लैंड, 10 गेंद पर कूटे 50 रन, पाक बल्लेबाज की कप्तानी में हारी टीम

लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला आईपीएल 2022 के बाद इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट में जमकर बोल रहा है. लियाम इंग्लैंड में वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में लैंकाशायर की तरफ से खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन ने North Group में डर्बीशर के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए तूफानी पारी खेली.

लिविंगस्टोन ने महज 40 गेंद में 75 रन की पारी खेली. लिविंगस्टोन ने अपनी 75 रन की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. कुल मिलकर लिविंगस्टोन ने महज 10 गेंद पर (चौके-छक्कों से) 50 रन कूट दिए. वहीं लिविंगस्टोन ने डर्बीशायर के खिलाफ इस आतिशी पारी के दौरान ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद मैदान के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर गिरी.

वहीं लिविंगस्टोन ने 17 मीटर वाला लंबा छक्का लगाया था. इस दौरान लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए करीब 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए.

लिविंग्स्टोन ने T20 ब्लास्ट में अपना पहला मैच नॉटिंघमशर के खिलाफ खेला था और उसमें भी बल्ले से 30 रन बनाने के अलावा 3 विकेट चटकाए थे. डर्बीशर के खिलाफ T20 ब्लास्ट के दूसरे मैच में उन्होंने बल्ले से तो 75 रन की तूफानी पारी खेली.

मैच का हाल

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. टीम के लिए लिविंगस्टोन ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेन विलास ने 22 गेंद में 34 रन ठोके.

इस, लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशाायर की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई. आपको बता दें डर्बीशायर की टीम की कमान शान मसूद संभाल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *