राशिद खान ने IPL में रचा इतिहास, तोड़ा जहीर खान-बुमराह का रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राशिद खान ने कोलकाता के विरुद्ध मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल में सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया. आपको बता दें राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले महज दूसरे विदेशी स्पिनर हैं.
राशिद से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन आईपीएल में सौ विकेट हासिल करने वाले पहले विदेशी स्पिनर हैं. राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं.वहीं राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले ओवरऑल चौथे विदेशी गेंदबाज हैं.
बतौर स्पिनर राशिद खान 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं राशिद खान सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गये हैं. श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
पने पूरे आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस (IPL) के लिए खेलने वाले मलिंगा ने केवल 70 पारियों में 19.85 की औसत से 100 विकेट पूरे किए थे. यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने आईपीएल करियर का समापन 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. राशिद खान ने सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में जहीर खान (99 मैच) और बुमराह (89 मैच) को पीछे छोड़ा.
आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट अर्जित करने वाले गेंदबाज-
Rashid Khan becomes the third joint fastest bowler to reach 100 IPL wickets during Titans' clash against Knight Riders yesterday.#ChampHunt #TATAIPL2022 #GT #AavaDe #RashidKhan pic.twitter.com/zySLaSVCqF
— Champ Hunt (@Champ_Hunt) April 24, 2022
83 मैच- अमित मिश्रा
83 मैच- राशिद खान
84 मैच- युजवेंद्र चहल
86 मैच- सुनील नरेन
87 मैच- संदीप शर्मा
87 मैच- डीजे ब्रावो