मोहसिन खान व खलील को नहीं मिली टीम में जगह, शमी-सिराज व आवेश की चमकी किस्मत, देखें टेस्ट व टी 20 टीमें
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए टीम इंडिया की टेस्ट और टी 20 का चुनाव हो गया है. टीम में कई चौकाने वाले फैसले लिए गये हैं. T 20 टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत नजर आएंगे.
चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को एक बार शामिल किया. वहीं अनकैप्ड उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया. हालाँकि इन सब के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson)और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह नहीं मिली है.
मोहसिन खान और खलील अहमद एवम आर अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली है. इन सभी के टीम में न चुने जाने की वजह से फैंस काफी गुस्सा हैं. सैमसन (Sanju Samson) ने 14 मैचों में 147.24 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाये हैं.
वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने पिछले कई सीजन से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन भी 13 पारियों में 161.72 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 393 रन बना चुके हैं. इन दोनों के न चुने जाने पर फैंस ने ट्विटर पर भड़ास निकली और काफी प्रतिक्रियाएं आईं.
5 खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल नहीं करने पर भडके फैन्स
1- संजू सैमसन
2- राहुल त्रिपाठी
3- मोहसिन खान
4- खलील अहमद
5- आर अश्विन
https://twitter.com/praddy06/status/1528394902283100160
भारत की टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत की टी 20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.