जीत के बाद मुंबई ने 20 लाख में खरीदा तूफानी बल्लेबाज, डेढ़ करोड़ी गेंदबाज की छुट्टी, बिगाड़ेंगे प्लेऑफ़ समीकरण
मुंबई इंडियन्स ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन कर गुजरात की टीम को शिकस्त दी. मुंबई की टीम की आईपीएल के इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है. रोहित की कप्तानी में टीम का आईपीएल सफर काफी निरशाजनक रहा. हालांकि टीम अब अन्य टीमों का प्ले ऑफ़ में जगह बनाने का सपना तोड़ सकती है.
आईपीएल से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स दूसरी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills Injury) की सेवाएं अब उसे नहीं मिल पाएगी. मिल्स टखने में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
फ्रेंचाइजी ने मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को अपने साथ जोड़ा है, जो विश्व क्रिकेट में नया नाम हैं. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 17 टी20 खेले हैं. इसमें 157.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं.
इस 21 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स 20 लाख की कीमत पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल होंगे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को मुंबई ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने हाल में संपन्न सीएसए चैलेंज टूर्नामेंट में वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 183.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 293 रन बनाए हैं.
मुंबई की लगातार हार पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित की कप्तानी की आलोचना की. युवराज ने रोहित की जगह टीम इंडिया का कप्तान पन्त को बनाने की सलाह दी थी.