एम्बाप्पे ने मेसी के जबड़े से छीना गोल्डन बूट, मेसी ने जीता गोल्डन बॉल व सिल्वर बूट, 56 साल बाद दोहराया इतिहास
रविवार को अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से मात देकर वर्ल्डकप जीता. कतर के लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला. फ़्रांस ने भी गजब का खेला दिखाया और स्कोर 3-3 कर दिया. हालांकि पेनल्टी शूटआउट में मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया.
फ्रांस के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक गोल दागे. ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले 1966 में इंग्लैंड के ज्यॉफ हर्स्ट ने जर्मनी के खिलाफ फाइनल में तीन गोल दागे थे.
कतर ने रेगिस्तान क्षेत्र में पहले फीफा विश्वकप में खाड़ी देशों के धन कुबेरों ने अपने खजाने खोल दिए और विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन पर खर्च कर डाले 30 हजार करोड़ (300 अरब) अमेरिकी डॉलर. एक अनुमान के मुताबिक, यह अब तक हुए कुल 21 फीफा विश्वकप आयोजनों पर खर्च हुई कुल राशि से भी अधिक है.
गोल्डन बूट- किलियन एम्बाप्पे, फ्रांस (8 गोल)
गोल्डन बॉल- लियोनल मेसी, अर्जेंटीना (7 गोल, 3 असिस्ट)
गोल्डन ग्लव- एमिलियानो मार्टिनेज, अर्जेंटीना (दो पेनल्टी शूटआउट में बेहतरीन गोलकीपिंग से टीम को जीत दिलाई)
फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड- एंजो फर्नांडीज, अर्जेंटीना (टीम को कई गोल में असिस्ट किया, साथ ही अर्जेंटीना के मिडफील्ड की जिम्मेदारी अकेले संभाली)
फेयर प्ले ट्रॉफी- इंग्लैंड (सबसे कम कार्ड्स दिए गए)
इन चार टीमों पर हुई पैसों की बारिश
विजेता अर्जेंटीना – 347 करोड़ रुपये
उपविजेता फ्रांस – 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)
2022 फीफा विश्व कप पुरस्कार
शीर्ष 4 टीम रैंकिंग: (विजेता), फ्रांस (दूसरा), क्रोएशिया (तीसरा) और मोरक्को (चौथा)
गोल्डन बूट अवार्ड: किलियन एम्बाप्पे
गोल्डन बॉल पुरस्कार: लियोनेल मेसी
गोल्डन ग्लव अवार्ड: एमिलियानो मार्टिनेज
फीफा यंग प्लेयर अवार्ड: एंजो फर्नांडीज
फीफा फेयर प्ले अवार्ड: इंग्लैंड
सिल्वर बूट अवार्ड: लियोनेल मेसी
कांस्य बूट पुरस्कार: ओलिवियर गिरौद
सिल्वर बॉल पुरस्कार: किलियन एम्बाप्पे
ब्रॉन्ज बॉल अवार्ड: लुका मोड्रिक