Home SPORTS FOOTBALL क़तर ने वर्ल्डकप में उड़ाए 300 अरब रूपये, इन धुरंधरों पर की जमकर पैसों की बारिश, सोने व पैसों में डूबी ये टीमें

क़तर ने वर्ल्डकप में उड़ाए 300 अरब रूपये, इन धुरंधरों पर की जमकर पैसों की बारिश, सोने व पैसों में डूबी ये टीमें

0
क़तर ने वर्ल्डकप में उड़ाए 300 अरब रूपये, इन धुरंधरों पर की जमकर पैसों की बारिश, सोने व पैसों में डूबी ये टीमें

रविवार को अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से हरा दिया. लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला. फ़्रांस ने भी गजब का खेला दिखाया और स्कोर 3-3 कर दिया. हालांकि पेनल्टी शूटआउट में मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया.

कतर ने रेगिस्तान क्षेत्र में पहले फीफा विश्वकप में खाड़ी देशों के धन कुबेरों ने अपने खजाने खोल दिए और विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन पर खर्च कर डाले 30 हजार करोड़ (300 अरब) अमेरिकी डॉलर. एक अनुमान के मुताबिक, यह अब तक हुए कुल 21 फीफा विश्वकप आयोजनों पर खर्च हुई कुल राशि से भी अधिक है.

इन चार टीमों पर हुई पैसों की बारिश

विजेता अर्जेंटीना – 347 करोड़ रुपये
उपविजेता फ्रांस – 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)

2022 फीफा विश्व कप पुरस्कार

शीर्ष 4 टीम रैंकिंग: (विजेता), फ्रांस (दूसरा), क्रोएशिया (तीसरा) और मोरक्को (चौथा)
गोल्डन बूट अवार्ड: किलियन एम्बाप्पे
गोल्डन बॉल पुरस्कार: लियोनेल मेसी
गोल्डन ग्लव अवार्ड: एमिलियानो मार्टिनेज
फीफा यंग प्लेयर अवार्ड: एंजो फर्नांडीज

Imageफीफा फेयर प्ले अवार्ड: इंग्लैंड
सिल्वर बूट अवार्ड: लियोनेल मेसी
कांस्य बूट पुरस्कार: ओलिवियर गिरौद
सिल्वर बॉल पुरस्कार: किलियन एम्बाप्पे
ब्रॉन्ज बॉल अवार्ड: लुका मोड्रिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here