CRICKET

‘हिटमैन’ Rohit Sharma ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया. दरअसल, रोहित शर्मा 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा के अलावा आजतक किसी भी क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है.


  • रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 150 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने
  • अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हासिल की यह उपलब्धि
  • रोहित के ऑयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग सबसे ज्यादा 134 मैच खेलने वाले क्रिकेटर

Rohir Sharma: 2007 में खेला था पहला मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में किया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब तक रोहित शर्मा 149 टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.15 की स्ट्राइक रेट और 30.58 की एवरेज से 3853 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

रोहित शर्मा के साथ फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल स्टर्लिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके बाद तीसरे नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल हैं. इस खिलाड़ी ने 128 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. फिर फेहरिस्त में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं. इस खिलाड़ी ने 124 टी20 इंटरनेशनल खेले.

सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले टॉप 10 क्रिकेटर

  1.  रोहित शर्मा, भारत (150 मैच)
  2. पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड (134 मैच)
  3. जार्ज डॉकरले, आयरलैंड (128 मैच)
  4. शोएब मलिक, पाकिस्तान (124 मैच)
  5. मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड (122 मैच)
  6. महमदुल्ला रियाज़, बांग्लादेश (121 मैच)
  7. मोहम्मद हफीज़, पाकिस्तान (119 मैच)
  8. टिम साउदी, न्यूजीलैंड (119 मैच)
  9. शाकिब अल हसन, बांग्लादेश (117 मैच)
  10. विराट कोहली, भारत (116 मैच)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *