CRICKET

शाहरुख खान-सिकंदर रजा पर BCCI ने की पैसों की बारिश, KL राहुल हुए मालामाल, 4 टीमों को तगड़ा नुकसान

लखनऊ में खेले गए IPL 2023 (Indian Premier League 2023) के 21वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से पराजित किया। मैच (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, 21st Match) में पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 159/8 रन बनाये| जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में ही 161/8 रन बनाकर जीत दर्ज की। Sikandar Raza को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, 21st Match

टॉस हारकर पंजाब के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 7.4 ओवर में 53 रन की साझेदारी की। ओपनर मेयर्स ने 23 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 29 रन बनाये। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये दीपक हूडा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने।

क्रुणाल पांड्या को 18 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई| रबाडा की अगली ही गेंद पर पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले निकोलस पूरन डक पर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली और सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

KL राहुल ने 56 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और टीम का स्कोर 160 के अंदर ही रहा। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये।

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, 21st Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। पंजाब की पारी की तीसरी ही गेंद पर अथर्व तायडे बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। खराब फॉर्म से जूझ रहे प्रभसिमरण सिंह भी 4 रन बनाकर चलते बने। मैथ्यू शॉर्ट ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 22 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

Imageअरसे बाद वापसी कर रहे हरप्रीत सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। एक छोर से सिकंदर रजा रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। कप्तान सैम करन 6 और जितेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। रजा ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा।

सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। अंत में शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों में दो छक्के और चौका जड़ते हुए नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए युद्धवीर सिंह, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए।

अवार्ड लिस्ट-

Player Of The Match: सिकन्दर रजा, Sikandar Raza (PBKS) for 57 off 41 and 1/19
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: शाहरुख खान, Shahrukh Khan (23* off 10)
Herbalife Active Catch Of The Match: लोकेश राहुल, KL Rahul

Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: शाहरुख खान, Shahrukh Khan
RuPay On-The-Go 4s: लोकेश राहुल, KL Rahul (8 fours)
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: सिकंदर रजा, Sikandar Raza
Dream11 Gamechanger Of The Match: सिकन्दर रजा, Sikandar Raza

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *