Home SPORTS CRICKET बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, हिटमैन रोहित का World Record तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, हिटमैन रोहित का World Record तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

0
बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, हिटमैन रोहित का World Record तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Pakistan vs New Zealand, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 38 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज के दूसरे टी-20 में बाबर आजम (Babar Azam World Record) ने इतिहास रच वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.

मैच के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने अपने करियर का तीसरा शतक ठोककर रिकॉर्ड कायम किया. सीरीज के दूसरे टी 20 मैच (Pakistan vs New Zealand, 2nd T20I) में बाबर आजम ने 58 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली. बाबर आजम ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.

शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 174.14 का रहा. बाबर की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ 4 विकेट लेने में सफल रहे.

T20I में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने बाबर आजम

बाबर ने टी-इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. बाबर आजम के अलावा किसी दूसरे कप्तान ने 3 शतक T20I में नहीं लगाए हैं. इससे पहले बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, फिर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. रोहित ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाए हैं.

बाबर आजम बने टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने ओवरऑल टी-20 में कुल 9 शतक लगाने में सफल हो गए हैं. वहीं, क्रिस गेल ने टी-20 में कुल 22 शतक ठोके हैं. बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here