Home SPORTS CRICKET GTvRR: जीत के बाद सैमसन-हेटमायर पर BCCI ने की पैसों की बारिश, शमी भी हुए मालामाल

GTvRR: जीत के बाद सैमसन-हेटमायर पर BCCI ने की पैसों की बारिश, शमी भी हुए मालामाल

0
GTvRR: जीत के बाद सैमसन-हेटमायर पर BCCI ने की पैसों की बारिश, शमी भी हुए मालामाल

अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने चार गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. वहीं शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 56 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. राशिद (Rashid Khan) को दो, हार्दिक और नूर को 1-1 विकेट मिला.

Sanju Samson और Shimron Hetmyer की आतिशी बल्लेबाजी

गुजरात द्वारा मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने तीन ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. देवदत्त पडिक्कल कुछ देर क्रीज पर रहे और 25 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की, जिससे टीम जीत के करीब पहुंचने में कामयाब हुई. कप्तान संजू सैमसन 32 गेंद में 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संजू ने अपनी पारी में 6 छक्के और तीन चौके लगाए. ध्रुव जुरेल 18 रन बना सके. इसके बाद अश्विन ने तूफानी पारी खेलते हुए तीन गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हेटमायर ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

गुजरात ने बनाए 177 रन

डेविड मिलर की 46 और शुभमन गिल की 45 रन की पारियों के बाद भी राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस को सात विकेट पर 177 रन पर रोका. मिलर ने छह रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 30 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. गिल ने 34 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 33 गेंद में 59 रन की साझेदारी की. पंड्या ने 19 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन बनाये.

आखिरी ओवरों में अभिनव मनोहर ने 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेल टीम में चयन को सही साबित किया. उन्होंने मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 22 गेंद में 45 रन की साझेदारी की. टीम ने आखिरी चार ओवर में 52 रन जोड़े. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी के सामने शानदार गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा ने एक बार फिर प्रभावित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये. ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.

किसे मिला कौन सा अवार्ड-

  • Player of the Match- शिरमोन हेटमायर
  • Catch of the match- यशस्वी जायसवाल
  • The boundaries longest six- शिरमोन हेटमायर
  • ON-the-go 4s- शुभमन गिल
  • Most valuable assets of the match- संजू सैमसन
  • Game Changer of the match- मोहम्मद शमी
  • Electric striker of the match- शिरमोन हेटमायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here