CRICKET

शार्दुल और रिंकू ने बरसाए चौके-छक्के तो खुशी से उछल पड़ीं सुहाना, कोहली के विकेट का मनाया जशन

गुरूवार को आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया. आरसीबी के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई.

इस मैच में एक समय 89 रन पर 5 विकेट खोकर केकेआर की टीम संकट में फंस गई थी. लेकिन शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. ठाकुर और रिंकू की बल्लेबाजी देखकर किंग खान शाहरुख खान की लाडली उछल उड़ी.

मैदान पर रिंकू और ठाकुर का तूफान आया. ठाकुर ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 29 गेंदों पर 63 रन ठोके. इस दौरान ठाकुर ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए. रिंकू सिंह ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 33 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के के दम पर 46 रन ठोके दिए.

शार्दुल और रिंकू दोनों के मिलकर स्कोर को 192 रन तक पहुंचाया. रिंकू और ठाकुर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर आरसीबी को 205 रन का लक्ष्य देने में सफल रही. जिस तरह से दोनों ने केकेआर की पारी को आगे बढ़ाया. कोलकाता के पूरे ईडन गार्डंस में दोनों का नाम गूंजने लगा. इस मुकाबले को देखने के लिए सुहाना भी स्टेडियम में मौजूद थी और दोनों की बल्लेबाजी देखकर सुहाना उछलने लगी.

https://twitter.com/imARajpuut/status/1643997422417494016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1643997422417494016%7Ctwgr%5E20735a28d85418dccab8db26c67a6287a621e2eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fipl-2023-kkr-vs-rcb-shahrukh-khan-suhana-khan-reaction-on-shardul-thakur-rinku-singh-batting-watch-video-au487-1806933.html

सुहाना के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. शार्दुल और रिंकू की बल्लेबाजी पर सुहाना का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं जब सुनील नरेन ने आरसीबी के स्टार विराट कोहली को बोल्ड किया तो सुहाना और शनाया कपूर ने हाथ ऊपर करके उनके विकेट का जश्न बनाया. इस मैच के स्टार किड्स काफी छाई रहीं. सुहाना और शनाया पूरी तरह से मुकाबले में ही डूबी रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *