तीन बच्चों की माँ होने के बावजूद भी बेहद हॉट व खूबसूरत दिखती है शाकिब अल हसन की पत्नी, तस्वीरें वायरल
24 मार्च 1987 को जन्मे शाकिब अल हसन ने अपनी स्कूली शिक्षा बांग्लादेश शिक्षा शिक्षा प्रतिष्ठान से की. शाकिब ने बांग्लादेश के अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बीबीए में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
बांग्लादेश के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का जन्म बांग्लादेश के मगुरा, खुलना में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. शाकिब के पिता का नाम खोंदकर मसरूर रजा और माता का नाम शिरीन रजा है.
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वाइफ उम्मी अहमद शिशिर की खूबसूरती सदैव चर्चा का विषय रहती है. बांग्लादेश के तूफानी खिलाड़ी शाकिब और उनकी धर्मपत्नी शिशिर की लव स्टोरी की शुरूआत इंग्लैंड में हुई थी.
शाकिब और शिशिर की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प थी. शाकिब और शिशिर दोनों इंग्लैंड में 2010 में पहली बार मिले थे. गौरतलब है कि शाकिब तब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए हुए थे, वहीं बांग्लादेश की शिशिर छुट्टियां मनाने वहां पहुंची थीं.
इंग्लैंड में दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे. यहीं इनकी पहली मुलाकात हुई, और पहली मुलाकात में ही शाकिब, शिशिर को अपना दिल दे बैठे. इसके बाद 12 दिसंबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली.
एक बार शाकिब ने अपनी वाइफ के चक्कर में एक बिजनेसमैन की पिटाई कर दी थी. दरअसल, 2014 में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान एक बिजनेसमैन ने शिशिर के साथ बदतमीज़ी कर दी थी. जब शाकिब को इसका पटा चला तो वो कुछ सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और उस बिजनेसमैन की पिटाई कर दी.
शिशिर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इसके अलावा वह एक मॉडल भी रही हैं. उन्होंने कई टीवी कॉमर्शियल्स में काम किया है. शिशिर मूल रूप में से बांग्लादेश की हैं, लेकिन 10 साल की उम्र से ही वह अमेरिका में रह रही थीं.