CRICKET

WWWWWW… सिराज की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका, 55 रन पर ढेर, टूटा 146 साल का रिकॉर्ड

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ है. मियां भाई के मैजिक के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए. साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर का सबसे प्रदर्शन किया है.


  • दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका 55 रन पर सिमटी
  • मोहम्मद सिराज ने करियर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए
  • 1991 के बाद साउथ अफ्रीका का टेस्ट में यह सबसे छोटा स्कोर

मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट

केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटक लिए हैं. सिराज के सामने पूरी साउथ अफ्रीका की टीम धराशायी हो गई है. सिराज ने आज दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का नंबर वन गेंदबाज कहा जाता है. मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है. सिराज का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 5 विकेट लेने का था, अब सिराज ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 6 विकेट चटका लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *