CRICKET

WWWW.. अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई विकेट की झड़ी, तहस-नहस हुई हैदराबाद की टीम, मुंबई इंडियन्स के बैटर का धमाल

Goa vs Hyderabad, Elite Group B मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने कहर बरपाती गेंदबाजी की. अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किया.

Imageपहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 177 रन बना सकी. अर्जुन ने प्रतीक, राहुल, रवि तेजा और तिलक वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. तिलक वर्मा ने हैदराबाद की तरफ से 46 गेंद पर 62 रन बनाये.

Nagaland vs Saurashtra मैच

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में Nagaland vs Saurashtra, Elite Group D मैच में सौराष्ट्र की टीम ने नागालैंड को 97 रन से शिकस्त दी. मुकाबले में पहले सौराष्ट्र की टीम ने बल्लेबाजी की. नगालैंड के खिलाफ सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

Imageओपनिंग जोड़ी सिर्फ 14 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और समर्थ व्यास की जोड़ी क्रीज पर पैर जमाये. चेतेश्वर पुजारा और समर्थ व्यास की जोड़ी क्रीज ने नागालैंड की गेंदबाजी ध्वस्त कर दी. सौराष्ट्र का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया.

वनडे क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं पुजारा, गेंदबाजों का उतारा बुखार अब टीम इंडिया के लिए बजाई घंटी-cheteshwar pujara hits third century in royal london odi cupहालांकि इसके बाद नागालैंड की टीम विकेट के लिए तरस गयी. पुजारा और समर्थ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. पुजारा और समर्थ के मध्य 159 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर नगालैंड के खिलाफ 9 छक्के और 16 चौके जमाए. दोनों ने मिलकर 118 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बना दिए.

Cheteshwar Pujara sparkles with 75-ball century in Royal London Cup159 रन की साझेदारी महज 86 गेंदों पर हुई. चेतेश्वर पुजारा ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. इस पारी में 9 चौके और 2 छक्का शामिल रहा. पुजारा ने पारी 177.14 का स्ट्राइक रेट से खेली. दूसरे बल्लेबाज समर्थ व्यास ने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 97 रन बनाए.

समर्थ का स्ट्राइक रेट 190.19 का रहा. सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में नागालैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 106/5 रन ही बना सकी. युवराज ने एक विकेट लिया.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *