CRICKET

WTC Prize Money: हार के बावजूद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, जानें किस टीम को मिला कितना पैसा

WTC Final 2023 Pize Money: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलया ने भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. वहीं टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में हार का सामना करना पड़ा था.  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के आखिरी दिन टीम इंडिया सिर्फ 234 रन पर ढेर हो गई.

ओवल में फाइनल के पहले दो दिन जिस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन था, उसके बाद से ही इस नतीजे की आशंका थी. फिर भी टीम इंडिया ने अगले दो दिन में दमदार वापसी कर मुकाबले में अपनी उम्मीदों को बनाए रखा. भारतीय टीम 444 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आखिरी दिन उसे 280 रन बनाने थे. हाथ में सिर्फ 7 विकेट थे. आखिरकार सिर्फ एक सेशन में भारत के सातों विकेट गिर गए.

भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत 164 के स्कोर से की. कोहली और रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने उसी सधे अंदाज में बैटिंग की, जैसे चौथे दिन के अंत में की. ये सब सिर्फ आधे घंटे तक चला क्योंकि वहां से हार तय हो गई थी. विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने बड़ी चालाकी से फंसा कर पहला झटका दिया. स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर सनसनीखेज कैच लपका. बोलैंड ने इसी ओवर में रवींद्र जडेजा को भी आउट कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

WTC Final 2023 Pize Money

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट का चैंपियन बन गया है. वहीं भारत लगातार दूसरी बार रनर अप रहा. पिछली बार फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. फाइनल में शर्मनाक हार के बावजूद भारत को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि चैंपियन टीम यानी ऑस्ट्रेलिया को भारत के मुकाबले डबल राशि मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया WTC Final 2023 की चैंपियन रही और इनामी राशि के तौर पर उसे सबसे ज्यादा 13.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईसीसी 31, 39,42, 700 रुपये को 9 टीमों में बांटेगी. तीसरे स्‍थान पर रहने वाले साउथ अफ्रीका को 3,71,78,325 रुपये , इंग्‍लैंड को 2,89,16,475 रुपये, श्रीलंका को 1,65,23,700 रुपये मिलेंगे. जबकि न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान, वेस्‍टइइंडीज और बांग्‍लादेश सभी को 82- 82 लाख रुपये के करीब मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *