CRICKET

World Cup में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के 22वे मुकाबला में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. यह इस वर्ल्डकप में तीसरा उलटफेर है. इससे पहले अफगानिस्तान इसी टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी हरा चुका है. जबकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर किया था.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने 49वें ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए, उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ 130 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. 190 रन पर जादरान का विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह ने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के साथ 96 रनों करके टीम को जिताया.

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम की ओर से ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 58 और कप्तान बाबर आजम ने 74 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 27 बॉल पर 40 रन का योगदान दिया. बीच में सऊद शकील ने 25 और शादाब खान ने 32 रन की पारियां खेलीं. अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 3 विकेट झटके. नवीन-उल-हक ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया.

मैच में बने ये रिकॉर्ड-
Afghanistan wins in ODI World Cups
Beat Scotland by 1 wicket, Dunedin, 2015
Beat England by 69 runs, Delhi, 2023
Beat Pakistan by 8 wickets, Chennai, 2023*

Highest totals for Afghanistan in World Cups
288 vs West Indies, Leeds, 2019
286 vs Pakistan, Chennai, today*
284 vs England, Delhi, 2023
272 vs India, Delhi, 2023

Highest target chased by Afghanistan in ODIs
283 vs PAK, Chennai, today*
274 vs UAE, ICCA Dubai, 2014
269 vs SL, Hambantota, 2023
268 vs SCO, Edinburgh, 2019

Highest target chased vs Pakistan in World Cups
283 by Afghanistan, Chennai, today
274 by India, Centurion, 2003
267 by West Indies, Birmingham, 1975
243 by South Africa, Karachi, 1996

Most overs bowled by spinners in a WC match
60.0 – AFG vs PAK, Leeds, 2019
59.0 – IND vs IRE, Bengaluru, 2011
59.0 – AFG vs PAK, Chennai, today*
58.0 – IND vs BAN, Mirpur, 2011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *