CRICKET

VIDEO:666666666..मार्टिन गुप्टिल ने ठोका हाहाकारी शतक, अकेले गुप्टिल से 39 रन से हारी पावेल की टीम

Caribbean Premier League 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2023) के 13वें मैच (Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 133 रनों से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 61 रन आउट हो गई। बारबाडोस के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को धुआंधार शतक ठोकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match

बारबडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेले गये लीग के 13वें (Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match) मैच में बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीता| पावेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पावेल का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

मुकाबले (Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने तूफानी बल्लेबाजी की। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज गप्टिल ने सिर्फ 58 गेंद पर 1 चौका और 9 गगनचुंबी छक्के की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर में कप्तान किरोन पोलार्ड ने उनका अच्छा साथ दिया और 32 गेंद पर 1 चौका और 4 ताबड़तोड़ छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इस तरह से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 194 का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match

मैच (Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match) में जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाकर सिमट गई। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए और जेसन होल्डर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे| जेसन होल्डर ने 14 रन बनाए। टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और कभी भी मुकाबले (Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders, 13th Match) में नहीं दिखी।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। रसेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वकार सलाम ने भी महज 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बारबाडोस रॉयल्स की रनों के लिहाज से सीपीएल इतिहास में ये सबसे बड़ी हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *