Home SPORTS CRICKET Asia Cup से जुड़ी 7 रोचक बातें, कभी टेस्ट प्रारूप में भी खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया ने भी हिस्सा लिया!

Asia Cup से जुड़ी 7 रोचक बातें, कभी टेस्ट प्रारूप में भी खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया ने भी हिस्सा लिया!

0
Asia Cup से जुड़ी 7 रोचक बातें, कभी टेस्ट प्रारूप में भी खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया ने भी हिस्सा लिया!

30 अगस्त से 16वें एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज़ हो गया है. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया. एशिया कप दुनिया के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठ टूर्नामेंट में से एक है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी. यह टूर्नामेंट वनडे और टी20 दो प्रारूपों में खेला जाता है. लेकिन एशिया कप से जुड़ी कई ऐसी रोचक बातें हैं जिनके बारे बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

Asia Cup से जुड़ी रोचक बातें

  • एशिया कप (Asia Cup) की शुरूआत 1984 में एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए हुई थी. इसका पहला संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में 1984 में आयोजित किया गया था जिसे भारत ने जीता था.
  • 1986 में भारतीय टीम ने राजनैतिक वजह से एशियाकप में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. इस साल यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया था. फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी.
  • 1997-98 और 2000-01 में एशिया कप टेस्ट प्रारूप में भी खेला गया. जिसे एशियन टेस्ट चैंम्पियनशिप का नाम दिया गया. 1997-98 में इसे पाकिस्तान ने जीता. वहीं 2000-01 में श्रीलंका ने अपने नाम किया. बाद में इसे बंद कर दिया गया.
  • एशिया कप (Asia Cup) की तर्ज पर 1986 में ऑस्ट्रल-एशिया कप (Austral-Asia Cup) की शुरूआत की गई. जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने भी हिस्सा लिया. इसका आयोजन 1986, 1990 और 1994 में किया गया. तीनो बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान ने अपने नाम किया. मियांदाद द्वारा चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध छक्का 1986 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच लगा था. 1990 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और 1994 में भारत को फाइनल में शिकस्त दी थी.
  • 2004 में पहली बार महिला एशिया कप की शुरूआत की गई. उस समय इसमें भारत और श्रीलंका के रूप में दो ही टीम थीं. दोनो टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ रखी गई थी. जिसे भारत ने 5-0 से अपने नाम किया था. 2005 में पाकिस्तान वुमैन टीम एशियाकप में शामिल हुई.
  • श्रीलंका एशियाकप की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक के सारे (16) टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. इसके अलावा भारत 1986 और पाकिस्तान 1991 में बहिस्कार (भाग नही लिया) कर चुके हैं.
  • एशिया कप में सबसे मैच श्रीलंका (34) ने जीते हैं. वहीं सबसे ज्यादा टूर्नामेंं (7 बार) टीम इंडिया ने जीता है. सबसे बड़ा स्कोर 385/7 पाकिस्तान के नाम है.वहीं सबसे छोटा स्कोर 87 रन बांग्लादेश का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here