CRICKET

VIDEO:66666..सिकंदर रजा ने पहले मैच में ही उड़ाई पठान की टीम की धज्जियां, मॉर्गन-उथप्पा बने टीम की हार के विलेन

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया।

Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves, 1st Match (Rescheduled Match)

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच (Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves) में बुलावायो ब्रेव्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की| पहले खेलते हुए बुलवायो ब्रेव्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

पहले खेलने उतरी बुलवाओ की तरफ से Ben McDermott महज 24 रन के स्कोर पर आउट हो गये| टीम इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| परेरा ने 04 रन, बर्ल ने 0 रन, मरुमा ने 12 रन और टर्नर ने 04 रन बनाये| हरारे की तरफ से Brandon Mavuta ने सबसे अधिक 03 विकेट हासिल किये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हरारे हरिकेंस निर्धारित 10 ओवर ने 9 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए तो कप्तान मॉर्गन ने 07 रन बनाये। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद नबी ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए।

इरफान पठान 7 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 15 रन की पारी खेली| Harare Hurricanes की पूरी टीम 20 ओवर में 79 रन ही बना सकी। सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *