CRICKET

VIDEO: युसूफ की ‘पठान पॉवर’ में उड़ी सिकंदर रजा की टीम, हफीज का धमाल, परेरा की तूफानी पारी बेकार

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Bulawayo Braves vs Joburg Buffaloes, 15th Match

वहीँ 25 तारीख को खेले गये तीसरे जबकि कुल 15वें मैच में जोबर्ग बफैलोज ने जीत दर्ज की| मैच (Bulawayo Braves vs Joburg Buffaloes, 15th Match) में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से यूसुफ पठान ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 21 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 36 रन बनाए।

कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 26 जबकि थिसारा परेरा ने 24 रन बनाये।

Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match

टूर्नामेंट के 14वें मैच (Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match) में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को सुपर ओवर में शिकस्त दी। 25 जुलाई को खेले गये मैच में हरारे हरिकेंस ने दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 115 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा ने सिर्फ 33 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| केप टाउन की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जवाब में केपटाउन ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज के 26 गेंद पर 56 रन और करीन जनात के 7 गेंद पर 16 रन की बदौलत 10 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें हरारे (Harare Hurricanes) की टीम ने विजय हासिल की। एस श्रीसंथ ने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च करते हुए मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया|

सुपर ओवर का हाल-

Cape Town Samp Army 7/1(1.0 Overs)

Harare Hurricanes 8/0(0.5 Overs)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *