VIDEO:युसूफ पठान-स्टुअर्ट बिन्नी के छक्कों से दहला कानपुर, 10 छक्के जड़ 57 गेंद पर ठोके 117 रन, टूटे कई रिकॉर्ड
कानपुर के ग्रीन पार्क स्डेटियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहला मैच (India Legends vs South Africa Legends) इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच खेला जा रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले (India Legends vs South Africa Legends) मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
India Legends vs South Africa Legends
इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले खेलते हुए शानदार शुरुआत की. (India Legends) के लिए सचिन और ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के 46 रन की साझेदारी. काफी समय बाद मैच खेल रहे हैं सचिन ने दो बाउंड्री जड़कर अपनी क्लास दिखाई.
सचिन ने 15 गेंद खेल 16 रन बनाये. सचिन को नतिनी ने आउट किया। वहीँ नमन ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाये. ओझा ने अपनी पारी में 4 चौके जड़े.
(India Legends) vs (South Africa Legends) मैच में चमके रैना
Miss u chinna thala💔…
He is always with his classy…#Raina #AK61#AK62 #SureshRaina pic.twitter.com/qIfhbrFMH7— MAHALAKSHMI CINEMAS A/C Dolby Atmos, KALLAKURICHI (@Screenmahas) September 10, 2022
अफ्रीका (South Africa Legends) के विरुद्ध रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रैना ने अपनी पारी में 22 गेंदों पर 33 रन बनाये. रैना ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा. रैना ने बिन्नी के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई. बिन्नी ने रैनाका साथ देते हुए कई छक्के और चौके जड़े.
रैना और बिन्नी ने मिलकर (South Africa Legends) के विरुद्ध 64 रन की साझेदारी निभाई. India Legends vs South Africa Legends, 1st Match में इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाये. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युसूफ पठान ने 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 15 गेंदों पर 35 रन बनाये.
वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 82 रन बनाये. दोनों ने मिलकर 5.3 ओवर में 88 रन बना दिए. अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से J van der Wath ने दो विकेट जबकि नतिनी और Eddie Leie ने एक -विकेट हासिल किया.