CRICKETSPORTS

VIDEO:पिता से 2 कदम आगे निकला सचिन का लाल, खतरनाक बाउंसर पर जड़ा छक्का, 10 साल बाद दिखा…

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 35th Match: लीग के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है। मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में गाड़े झंडे

सचिन के लाल अर्जुन को तीन साल के इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका मिला। आईपीएल में पिछले तीन मैचों में सचिन के लाडले अर्जुन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया।

हालांकि बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्जुन ने मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में भी अपनी आक्रमक अंदाज में खेलने की मंशा जाहिर की। अर्जुन ने मैच में अपनी छोटी सी पारी के दौरान गुजरात के सबसे उम्रदराज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर शानदार छक्का लगाया।

नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आये अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपनी पारी की शुरुआत तो धीमी की लेकिन मोहित शर्मा की बाउंसर गेंद पर मैच के आखिरी ओवर में डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गगनचुम्बी छक्का जड़ा। अर्जुन के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अर्जुन ने इससे पहले आईपीएल में अबतक 2 विकेट भी झटके हैं। जबकि गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें एक विकेट मिला। उन्होंने 2 ओवर के स्पेल में 9 रन लुटाकर रिद्धिमान साहा का विकेट अपने नाम किया। अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में कई मौकों पर आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *