VIDEO:डेविड मिलर बने किलर, 666 जड़ टीम को दिलाई जीत, मुंबई के 8 करोड़ी बल्लेबाज ने मचाई तबाही
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL) में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच (Guyana Amazon Warriors vs St Kitts and Nevis Patriots) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का की टक्कर गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) से हुई.
मैच में Guyana Amazon Warriors की टीम को St Kitts and Nevis Patriots की टीम ने 4 विकेटों से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मुकाबले (Saint Lucia Kings vs Barbados Royals) में बारबाडोस रॉयल्स की टक्कर सेंट लूसिया किंग्स से हुई. इस मैच में Barbados Royals की टीम ने Saint Lucia Kings को 6 विकेटों से शिकस्त दी.
पहले मुकाबले (Guyana Amazon Warriors vs St Kitts and Nevis Patriots) में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया. Guyana Amazon Warriors के बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज ने 38 गेंद पर 43 और कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली.
जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस टार्गेट को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर अर्जित कर लिया. मुकाबले में सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots) को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन की जरुरत थी. अफ़्रीकी बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर टीम (St Kitts and Nevis Patriots) को रोमांचक जीत दिला दी.
Hemraj goes BIG!! This mornings @fun88eng Magic moment is a big hit from Chandrapaul Hemraj as he looks to accelerate.#CPL22 #GAWvSKNP #CricketPlayedLouder #Fun88 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/G09nTCpwK2
— CPL T20 (@CPL) September 8, 2022
अफ़्रीकी बल्लेबाज प्रिटोरियस 12 गेंद पर 27 और डुआन जानसन 15 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors)ने आठ गेंदबाजों का प्रयोग किया. हालांकि टीम आखिरी ओवर में मैच हार गयी.
Saint Lucia Kings vs Barbados Royals मैच का हाल
दूसरे मैच (Saint Lucia Kings vs Barbados Royals) में सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बनाया. सेंत लूसिया की तरफ से टिम डेविड ने 23 गेंद पर 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
वहीं डेविड विसे भी 21 गेंद पर ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर नाबाद रहे. जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंद पर 29 रन का योगदान दिया. जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कॉर्बिन बॉस ने 50 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली.
Bosch bosses it!!! Congratulations to Corbin Bosch for being awarded the @Dream11 MVP! He played a match winning innings for the Barbados Royals, finishing with 81 from 50 deliveries. #CPL22 #SLKvBR #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/Eq7ijah78I
— CPL T20 (@CPL) September 9, 2022
इसके अलावा कप्तान डेविड मिलर ने भी 18 गेंद पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाए. सेंट लूसिया की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 32 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये.