VIDEO:क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में गूंजी अजान की आवाज, दुआओं के बाद हुआ इफ्तार, क्रिकेटर्स ने अदा की नमाज
इंग्लैंड में इस समय काउंटी चैम्पियनशिप खेली जा रही है. काउंटी में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है. लॉर्ड्स के मैदान में रमजान के पवित्र महीने को मनाने के लिए लॉन्ग रूम में इफ्तार का आयोजन किया गया.
यह आयोजन तमीना हुसैन द्वारा आयोजित किया गया था. आपको बता दें तमीना हुसैन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के आईटी हेल्पडेस्क का प्रबंधन करती हैं. इफ्तार पार्टी के दौरान एक मौलाना ने शाम की प्रार्थना का आह्वान किया, जिसे अज़ान भी कहा जाता है.
ईसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लॉन्ग रूम में मौलाना द्वारा अजान की आवाज सुनने वाले लोगों का वीडियो शेयर किया है. इस विडियो को फैन्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अजान देने वाले मौलाना हसन रसूल ने कहा “जब मैं प्रार्थना का आह्वान (अजान) कर रहा था, मैं उस जगह की ऐतिहासिक प्रकृति को महसूस कर सकता था.
इससे भी ज्यादा मैं महसूस कर सकता था कि हर कोई इंसानियत के साथ तालमेल बिठा रहा है. इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन, पूर्व कप्तान ग्राहम गूच, लिडिया ग्रीनवे और टैमी ब्यूमोंट आदि क्रिकेटर इवेंट के दौरान मौजूद रहे.
On Thursday, the ECB hosted an Iftar in the Long Room at Lord’s to celebrate #Ramadan. The event brought together people from across the game to share a meal and open the fast of those practicing.
Read about the event from lead organiser @TameenaHussain ⬇️
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) April 26, 2022
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने इवेंट की तारीफ की. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में गहराई से सीखने के बारे में भी है ये शाम शानदार रही.