CRICKET

VIDEO:इंग्लैंड में आया उमरान मलिक का तूफ़ान, टीम इंडिया ने जीता टी 20, अर्शदीप-दीपक हूडा ने उड़ाया गर्दा

भारत और डर्बीशायर (Derbyshire vs India) के बीच आज टी20 मुकाबला खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. डर्बी काउंटी ग्राउंड (County Ground, Derby) पर यह मैच 1 जुलाई की रात 11.30 बजे खेला गया.

इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की अगुवाई की. वहीं डर्बीशायर ने पाकिस्तान के शान मसूद को कप्तान नियुक्त किया गया था. मैच में डर्बीशायर (Derbyshire) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये.

डर्बीशायर (Derbyshire) की तरफ से मेडसन ने 28 रन, कैटराईट ने 27 रन और एलक्स ने 24 रन बनाये. टीम इंडिया की तरफ से उमरान और अर्शदीप ने 2-2 विकेट हासिल किये. उमरान ने दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. संजू ने 38 रन, दीपक हूडा ने 59 रन और सूर्य कुमार ने 36 रन का योगदान दिया.

भारतीय टीम- संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, अवेश खान, वेंकटेश अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

डर्बीशायर की टीम- शान मसूद (कप्तान), लुइस रीस, हेडन केर, वेन मैडसेन, ल्यूस डू प्लॉय, ब्रुक गेस्ट (विकेटकीपर), मैटी मैककिर्नन, एलेक्स ह्यूजेस, एलेक्स थॉमसन, मार्क वॉट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, अनुज दल, सैमुअल कोनर्स, बेन एचिसन, हिल्टन कार्टराईट और हैरी आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *