उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, बना दिया 146 साल का सबसे दमदार रिकॉर्ड, टूटे कई कीर्तिमान
England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ. एजबेस्टन के मैदान पर चल रहे इस मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की और दरकार थी. इसी बीच ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 5वें दिन मैदान पर कदम रखते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) एशेज इतिहास में सभी 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले साल 1977 के ट्रेटब्रिज टेस्ट मैच में जैफ बॉयकॉट ने सभी पांचों दिन बल्लेबाजी की थी. वहीं साल 2019 के एजबेस्टन टेस्ट मैच में रोरी बर्न्स ऐसा करना करने वाले एशेज में दूसरे खिलाड़ी बने थे.
इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन था. उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर नाबाद थे. 5वें दिन पहले सेशन का खेल बारिश के चलते धुल गया. दूसरे सेशन में कंगारू टीम ने 33 ओवर में 113 रन बना लिए हैं.
Usman Khawaja has become the 13th man to bat every day in a five-day Test match 😯#ENGvAUS | #Ashes pic.twitter.com/501vjSSgL8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 20, 2023
ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी बनेंगे Usman Khawaja
एशेज के पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा का बल्ला अब तक काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में ख्वाजा के बल्ले से बेहतरीन 141 रनों की पारी देखने को मिली थी. जिसके दम पर कंगारू टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के नाम पर अभी तक 15 टेस्ट शतक दर्ज हैं. जिसमें साल 2022 से लेकर अब तक उनके बल्ले से कुल 7 शतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं.
20 & 74 – एमएल जयसिम्हा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960
107 & 80 – जैफ बायकॉट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977
117 & 84 – किम ह्यूज, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1980
23 & 110 – एलन लैंब, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़, 1984
111 & 7 – रवि शास्त्री, भारत बनाम इंग्लैंड, 1984
114 & 18 – एडरियान ग्रिफ़िथ, वेस्टइंडीज़ बनाम न्यूज़ीलैंड, 1999
70 & 51 – एंड्यू फ़्लिंटॉफ़, इंग्लैंड बनाम भारत, 2006
156 & 39 – एल्विरो पीटरसन, साउथ अफ़्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड, 2012
52 & 22 – चेतेश्वर पुजारा, भारत बनाम श्रीलंका, 2018
133 & 11 – रोरी बर्न्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
141 & 36** – उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2023