Home SPORTS CRICKET VIDEO: टीम इंडिया को मिल अगला युवराज-युसूफ पठान, 13 छक्के जड़ ठोका हाहाकारी शतक, 4 विकेट भी चटकाए

VIDEO: टीम इंडिया को मिल अगला युवराज-युसूफ पठान, 13 छक्के जड़ ठोका हाहाकारी शतक, 4 विकेट भी चटकाए

0
VIDEO: टीम इंडिया को मिल अगला युवराज-युसूफ पठान, 13 छक्के जड़ ठोका हाहाकारी शतक, 4 विकेट भी चटकाए

टीम इंडिया में एक समय युवराज सिंह अपनी आतिशी बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. हालांकि उनके सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया आज तक भी उनका विकल्प नहीं ढूंढ पाई है. वहीं युसूफ पठान ने भी आतिशी बल्लेबाजी और फिरकी गेंदबाजी से काफी समय तक आईपीएल और टीम इंडिया में जगह बनाई रखी. हाल ही में एक ऐसे ही खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में एंट्री की. जो विस्फोटक बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी करने में सक्षम है.

घरेलू क्रिकेट में इस क्रिकेटर ने  54 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेल डाली और उसके बाद गेंदबाजी में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ाते हुए उन्होंने 4 विकेट भी लिए. शतक ठोकने के बाद अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ यही कमाल नहीं किया बल्कि आखिरी ओवर में अर्शिन (Arshin Kulkarni) ने 5 रन डिफेंड करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई.

Maharashtra Premier League: एमपीएल में खेले गये Puneri Bappa vs Eagle Nashik Titans, Match 7 में Nashik Titans ने पहले खेलते हुए 203/09 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Puneri Bappa की टीम 202/08 (20 ओवर) रन ही बना सकी. मैच में अर्शिन ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में गदर मचाते हुए इस t20 लीग का सबसे तेज शतक जड़ा. अर्शिन (Arshin Kulkarni) ने शतकीय पारी के दौरान 13 छक्के लगाये

मुकाबले (Puneri Bappa vs Eagle Nashik Titans, Match 7) में ईगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की. अर्शिन कुलकर्णी ओपनिंग पर उतरे और शुरुआत से ही अपने तेवर दिखाने उन्होंने शुरू कर दिए. सलामी बल्लेबाज अर्शिन ने अपनी टोटल इनिंग में 54 गेंदों का सामना किया और 117 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और गगनचुंबी 13 छक्के जड़े.

अर्शिन ने 3 चौके और 13 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 117 रन ठोक दिए. उन्होंने अपना शत 46 गेंदों में पूरा कर किया. इनके अलावा मैच में राहुल त्रिपाठी ने दो छक्का जमाते हुए 41 रन और कुशल ने 10 रन बनाये.

इस तरह से ईगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में पुणेरी बप्पा ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से जीत दूर रह गयी. पुणेरी बप्पा की ओर से उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 23 गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 50 रन बनाये. इनके अलावा पवन ने 30 रन, रोहन ने 33 रन और सूरज ने 17 रन बनाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here