Home SPORTS CRICKET ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज, ये हिटर तो 14 बार हो चुका है आउट

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज, ये हिटर तो 14 बार हो चुका है आउट

0
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज, ये हिटर तो 14 बार हो चुका है आउट

आईपीएल 15 का जादू क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इस सीजन में जहां कोहली 3 गोल्डन डक बना चुके हैं. तो वहीं रोहित शर्मा भी दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर कौन सा बल्लेबाज आउट हुआ है.

ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस और चेन्नई के लिए उपयोगी पारियां खेलीं हैं. लेकिन हरभजन के नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है. हरभजन आईपीएल में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं.

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम के साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में पार्थिव पटेल का नाम भी हरभजन सिंह के बराबर आता है. पार्थिव भी आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

पीयूष चावला
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पीयूष चावला है. पीयूष 165 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान वह 82 पारीयों में 13 मर्तबा शून्य पर आउट हो चुके हैं. वह लिस्ट में हरभजन और पार्थिव पटेल के बराबर हैं.

मंदीप सिंह
मंदीप सिंह आईपीएल में केकेआर, पंजाब, आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. अब वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा हैं. मंदीप 95 पारीयों में 1,692 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. वह अपनी कप्तानी से मुंबई को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब हुए हैं. रोहित का बल्ला आईपीएल के दौरान भी खूब बोलता है. लेकिन आईपीएल में वह शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भी शामिल हैं. रोहित 14 बार आईपीएल में शून्य पर आउट हो चुके हैं.

अन्य भारतीय बल्लेबाज
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू और आंजिक्य रहाणे शामिल हैं. यह 13-13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इसके अलावा मनीष पांडे- गौतम गंभीर (12 बार) शून्य पर आउट हुए हैं. अमित मिश्रा -शिखर धवन (10 बार) और विराट कोहली, यूसुफ पठान, आर अश्विन व प्रवीण कुमार के नाम 9 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here