CRICKET

Time Out से लेकर ‘Handling The Ball’ तक क्रिकेट में इन 12 तरीकों से OUT हो सकता है बल्लेबाज़

पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप में टाइम आउट का नियम चर्चा में आया था. अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में हैंडलिंग द बॉल नियम चर्चा में आ गया. यह दो ऐसे नियम हैं जो आईसीसी की रूल बुक का तो हिस्सा थे लेकिन शायद इससे पहले किसी को यह पता नहीं थे या फिर शायद ऐसा हुआ नहीं था. अब ये दो ही नहीं उन सभी 12 तरीकों को लोग जानना चाहते होंगे जिससे क्रिकेट में एक बल्लेबाज आउट हो सकता है.

 

क्या हैं वो 12 तरीके?

  1. बोल्ड- गेंद किसी बल्लेबाज के स्टंप में जाकर लगती है तो उसे बोल्ड आउट दिया जाता है.
  2. कैच आउट- अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलता है और गेंद सीधे किसी फील्डर के हाथ में जाती है तो वो कैच आउट होता है.
  3. LBW- इसे पगबाधा भी कहते हैं, जब गेंद बल्लेबाज के पैर पर लगती है और वो पैर स्टंप के सामने होता है तो उसे LBW आउट कहते हैं.
  4. रनआउट- रन लेते वक्त अगर कोई बल्लेबाज क्रीज से पीछे रहता है और थ्रो स्टंप पर लगता है तो उसे रनआउट कहते हैं.
  5. स्टंपिंग- अगर विकेटकीपर बल्लेबाज के गेंद मिस करने पर उसे स्टंप पर मार देता है और बल्लेबाज क्रीज से बाहर होता है तो उसे स्टंपिंग कहते हैं.
  6. टाइम आउट- अगर एक बल्लेबाज आउट होता है और दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर 2 मिनट में जाकर गेंद नहीं खेलता है तो उसे टाइम आउट कहते हैं.
  7. ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड- अगर कोई बल्लेबाज क्रीज से बाहर होता है और फील्डर गेंद थ्रो करता है. अगर बल्लेबाज उस थ्रो के सामने आता है या गेंद को रोकता है तो उसे इसके तहत आउट दिया जाता है.
  8. हैंडलिंग द बॉल- अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद गेंद को हाथ से रोकता है तो उसे हैंडलिंग द बॉल के तहत आउट दिया जाता है.
  9. मांकडिंग- अगर नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है और बॉलर गेंद फेंकने से पहले गेंद को स्टंप पर मार देता है तो उसे मांकडिंग के तहत आउट दिया जाता है.
  10. हिट विकेट- अगर कोई बल्लेबाज बैटिंग करते वक्त स्टंप से टच हो जाता या उसका बल्ला स्टंप से टच हो जाता है तो उसे हिट विकेट कहते हैं.
  11. डबल हिट- अगर कोई बल्लेबाज गेंद को दो बार बल्ले से मार देता है तो उसे आउट दिया जाता है.
  12. रिटायर्ड आउट- आमतौर पर 11 तरीके ही क्रिकेट में आउट के गिने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा नियम भी है जिसमें बल्लेबाज अपनी मर्जी से बाहर जाता है और उसे रिटायर्ड आउट कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *