Home SPORTS CRICKET Republic Day 2023: कोहली, पांड्या-कैफ समेत इन भारतीय क्रिकेटर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day 2023: कोहली, पांड्या-कैफ समेत इन भारतीय क्रिकेटर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

0
Republic Day 2023: कोहली, पांड्या-कैफ समेत इन भारतीय क्रिकेटर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

आज देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) धूमधाम से मनाया जा रहा है.

भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) की जगह लागू हुआ, जिसने देश को एक नवगठित गणराज्य में बदल दिया. 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत कई भारतीय खिलाडियों ने देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

इस दिन राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें राजपथ पर औपचारिक परेड शामिल होती है. यह देश को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत की समृद्धि और शक्ति को भी दर्शाती है. कई झांकियां भारत में राज्यों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को दर्शाती हैं और विविधता में देश की एकता को प्रदर्शित करती हैं.

इस भव्य और ऐतिहासिक दिन पर देश के नागरिकों को शुभकामनाएं देने के लिए विभिन्न भारतीय क्रिकेटरों ने ट्विटर का सहारा लिया.

Happy Republic Day to all that are part of this amazing nation 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/hescGqR4GV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here