Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने खेली धुआंधार पारी, भुवी की कातिलाना गेंदबाजी, रिंकू के बिना बिखरी यूपी
भारत में खेले जा रहे Ranji Trophy 2023-24 के दूसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी में दूसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. इस राउंड में ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. दूसरे राउंड के पहले दिन कई मुकाबलों में खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित हुए. पहले दिन टीम इंडिया के कई बड़े नामों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को काफी खुश किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-
Mumbai vs Andhra, Elite Group B
आंध्रा के खिलाफ मुंबई ने अपनी पहली पारी में 281/6 का स्कोर बनाया. मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 48 गेंदों में 48 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए. भूपेन ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 61 रन बनाये. पहले दिन शम्स मुलानी 30 रन और कोटियन 31 रन बनाकर नाबाद हैं.
Uttar Pradesh vs Bengal, Elite Group B
बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में रिंकू की अनुपस्थिति में सिर्फ 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. जवाबी पारी में बंगाल ने भी 95 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए. यूपी के लिए सभी विकेट भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चटकाए.