CRICKET

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, की 88 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, BCCI को दिखाया आईना

Cheteshwar Pujara: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के साथ घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट (Ranji Trophy 2024) में हर दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए करिश्माई प्रदर्शन किया। Ranji Trophy 2024 में चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड (Saurashtra vs Jharkhand, Elite Group A) के खिलाफ 356 गेंदों पर 30 चौके की मदद से 243 रन की मैराथन पारी खेली।

आपको बता दें यह पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का 17वां दोहरा शतक है। अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने दोहरे शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास में 17वां दोहरा शतक जड़ते ही मार्क राम प्रकाश और हर्बट सटक्लिफ की बराबरी कर ली है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं| डॉन ब्रेडमैन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 37 दोहरे शतक लगाए। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर वैली हैमोंड का नाम है। वैली हैमोंड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 36 दोहरे शतक बनाये। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पैट्सी हेनड्रेन का नाम है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 22 दोहरे शतक लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *