PAK के 8वें क्रम के बैटर ने मचाया गदर, कमिंस ने फिर झटके 5 विकेट, टूटा 147 साल का रिकॉर्ड
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट आज (3 जनवरी) से सिडनी में शुरु हो गया है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बेबस नजर आई. दोनो सलामी बल्लेबाज बिना खात खोले ही पवेलियन लौट गए. पहले दिन पाकिस्तान की टीम 77.1 ओवर में 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
- सिडनी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की टीम 313 रन पर ऑल आउट
- सलामी जोड़ी ने तोड़ा 147 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड
- पैट कमिंस ने लगातार तीसरी पारी में झटके 5 विकेट
- आठवें क्रम के बल्लेबाज आमिर जमाल ने 97 गेंदों पर खेली आतिशी पारी
पाकिस्तान की सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसका यह दांव शुरुआती ओवर में ही उलटा नजर आया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इस दौरान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा. दरअसल, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टेस्ट फॉर्मेट में दोनों ओपनर बल्लेबाज नए कैलेंडर ईयर का आगाज करते हुए शून्य पर आउट हो गए हैं. हालांकि, आज से यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है.
बाबर फेल, रिज़वान-जमाल की उपयोगी पारी
पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 5 विकेट केवल 96 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे. इस दौरान कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. मसूद ने 35 और बाबर ने 26 रन का योगदान दिया. सऊद शकील 5 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी, रिज़वान ने उपयोगी पारी खेलते हुए 88 रन बनाए. आगा सलमान 53 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आमिर जमाल ने 97 गेंदों पर 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच दिया.
कमिंस का फीफर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने नये साल का आगाज़ भी शानदार गेंदबाजी के साथ किया. उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए. कमिंस ने 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा स्टार्क को 2 विकेट मिले. एक-एक विकेट हेजलवुड, मार्श और लियोन को मिला.