LPL में नहीं थम रहा सांप निकलने का सिलसिला, बाल-बाल बचा श्रीलंकाई खिलाड़ी
श्रीलंका में इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL) का आयोजन हो रहा है जो अपने खेल से ज्यादा अन्य कारणों से चर्चा बटोर रहा है. दरअसल, लंका प्रीमियर लीग (LPL) के एक लाइव मैच में उस समय हड़कंप मच गया जब मैदान के अंदर काफी बड़ा सांप घुस गया. लाइव मैच के दौरान मैदान के अंदर सांप के आ जाने से खिलाड़ी ही नहीं फैंस भी दहशत में आ गए. गनीमत ये रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और थोड़े विराम के बाद मैच फिर से शुरू कर दिया गया.
ये घटना लंका प्रीमियर लीग में 12 अगस्त को 15वें मैच में बी लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला में घटी. इस मैच में अचानक सांप ने मैदान पर एंट्री मारी. सांप फील्डिंग कर रहे इसरु उदाना के बेहद करीब से निकला. फील्डिंग के दौरान उदाना का पैर सांप पर पड़ने ही वाला था कि उन्हें खतरे का आभास हुआ और उन्होंने खुद को दूर कर लिया. इस तरह सांप के डसने से उदाना बाल-बाल बच गए.
इसके बाद सांप को बाउंड्री के नजदीक रेंगते देखा गया. ये पहली बार नहीं है जब सांप ने लंका प्रीमियर लीग में व्यवधान डाला. इससे पहले 1 अगस्त को खेले गए मुकाबले में भी मैदान पर सांप निकलने की घटना सामने आई थी.
सांप के मैदान से जाने के बाद कैंडी टीम जाफना किंग्स को 8 रन से हराने में कामयाब रही. कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के 8 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया था जिसमें मोहम्मद हैरिस ने 81 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में जाफना किंग्स की टीम शोएब मलिक के अर्धशतक के बावजूद 170 रन ही बना सकी.