CRICKETIPL

क्रुणाल पांड्या का डबल धमाका, लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में उलटफेर

आईपीएल (IPL 2023) के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट ने हैदराबाद सनराइजर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्वाइंट टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं हैदराबाद को अभी भी जीत का इंतजार है. लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) रहे जिन्होने गेंद और बल्ले दोनो से धमाल मचाया.

राहुल-क्रुणाल ने दिलाई आसान जीत

लखनऊ के स्पिनर्स के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 121 रन ही बना सके थे. ऐसे में लखनऊ की जीत पहले से ही तय लग रही थी. इसके बावजूद टीम को इसके लिए संघर्ष करना पड़ा. कप्तान केएल राहुल ने 35 रनों की पारी खेली और टीम की जीत पक्की करके ही लौटे. हालांकि, पिछले दो मैचों में विस्फोटक अर्धशतक जमाने वाले काइल मेयर्स इस बार जल्दी आउट हो थे, जबकि दीपक हुड्डा लगातार तीसरे मैच में फेल हुए. लखनऊ ने 45 रन पर 2 विकेट गंवा दिये थे.

यहां से कप्तान राहुल ने क्रुणाल के साथ मिलकर 55 रनों की दमदार साझेदारी की, जिसने हैदराबाद के लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिये. क्रुणाल (34) इस पारी में खास तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने हैदराबाद के स्पिनरों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और बाउंड्रियां बटोरने में सफलता हासिल की. 13वें ओवर में उमरान मलिक ने क्रुणाल को आउट किया लेकिन तब तक 100 रन पूरे हो चुके थे और मैच हाथ से निकल गया था. लखनऊ ने 16वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

लखनऊ से पेस और पेसर नदारद

इससे पहले एडन मार्करम की वापसी भी सनराइजर्स हैदराबाद को किसी तरह की राहत नहीं दे पाई. लखनऊ में खेला गया पिछला मैच मार्क वुड की पेस के कारण चर्चा में रहा. ऐसे में यही उम्मीद की जा रही थी कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा लेकिन लखनऊ में इस बार न तो तेज पिच दिखी और न ही मार्क वुड नजर आए. लखनऊ के पेसर तो बीमारी के कारण मैच से बाहर थे लेकिन लखनऊ के स्पिनरों ने अपने जाल में उलझाकर सनराइजर्स हैदराबाद का मिजाज बिगाड़ दिया.

Krunal Pandya का कहर

क्रुणाल पंड्या (3/18) ने इसकी शुरुआत की और तीसरे ही ओवर में क्रुणाल पंड्या का विकेट चटका दिया. आठवें ओवर में क्रुणाल ने लगातार गेंदों पर अनमोलप्रीत सिंह और एडन मार्करम को पवेलियन लौटा दिया. मार्करम को तो हवा भी नहीं लगी और उनका ऑफ स्टंप जमीन पर था. वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक लगातार दूसरे मैच में फेल हुए. इस बार रवि बिश्नोई (1/16) की गेंद पर वह स्टंप आउट हुए.

अगर ये काफी नहीं था तो 40 साल के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा (2/23) ने भी एक ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद को पस्त कर दिया. आखिरी दो ओवरों में अब्दुल समद (21 नाबाद, 10 गेंद, 2 छक्के, 1 चौका) कुछ बाउंड्री नहीं जमाते तो हैदराबाद का 121 रन तक पहुंचना भी मुश्किल था. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 34 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए.

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.comपर बने रहे. आप हमें फेसबुकट्वीटरइंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *