CRICKET

IPL में हॉटनेस से आग लगा रही हैं मैथ्यू हेडन की बेटी, खूबसूरती व स्टाइल में अभिनेत्रियां भी फेल, फैंस हुए दीवाने

आईपीएल 2023 का खुमार इन दिनों हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. भारत ही नहीं विदेश में भी आईपीएल के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. विदेशी खिलाड़ी और कमेंटेटर्स भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के सिलसिले में भारत में हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्‍यू हेडन की बेटी ग्रेसी हेडन भी आईपीएल में छाई हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grace Hayden (@grace.hayden_)

पेशे से टीवी प्रेजेंटर ग्रेसी फ्री टाइम में स्‍थानीय लोगों के साथ समय बिता रही है. हेडन की बेटी के चेन्‍नई में भी काफी फैंस है. चेन्‍नई में धोनी का नाम गूंजता है, मगर वहां हेडन की बेटी का भी जलवा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर हेडन की बेटी की काफी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grace Hayden (@grace.hayden_)

हेडन की बेटी Grace Hayden (ग्रेस हेडन) Seven’s Horse Racing की टीवी प्रेजेंटर है. क्रिकेट में भी Grace Hayden (ग्रेस हेडन) की काफी दिलचस्‍पी है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स Grace Hayden (ग्रेस हेडन) के दिल के काफी करीब है. क्‍योंकि उनके पिता पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेडन इस टीम की तरफ से खेल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grace Hayden (@grace.hayden_)

Grace Hayden (ग्रेस हेडन) की बात करें तो उन्‍हें एडवेंचर काफी पसंद हैं. जानवरों से भी उनका खास लगाव है. आपको बता दें मैथ्यू ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज से दुनिया भर के गेंदबाज खौफ खाते थे. उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *