IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, इस टीम ने पानी की तरह बहा दिए 20.50 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन दुबई में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें 20.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 14 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए.
वहीं हर्षल पटेल इस ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बने. उन्हें 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र महज 1.80 करोड़ में बिक गए. वहीं श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा भी 1.50 करोड़ में ही हैदराबाद का हिस्सा बन गए.
कमिंस के लिए भिड़ गए थे बेंगलुरु-हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में बिडिंग वॉर शुरू हुआ. 2 करोड़ की बेस प्राइस से मुंबई ने शुरुआत की, उन्होंने 5 करोड़ तक बोली लगाई. यहां से बेंगलुरु और चेन्नई में बिडिंग वॉर हुआ. दोनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है. चेन्नई ने 10 करोड़ तक बोली लगाई. बेंगलुरु और हैदराबाद ने 20 करोड़ तक बोली लगाई. हैदराबाद ने आखिरी में 20.50 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा.
मिचेल के लिए पंजाब-चेन्नई में बिडिंग वॉर
न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स में बिडिंग वॉर हुआ. 12 से 13.75 करोड़ रुपए तक दोनों टीमों ने बोली लगाई. आखिर में चेन्नई ने ही मिचेल को 14 करोड़ रुपए में खरीद लिया.