CRICKET

वालिद बनाना चाहते थे इंजीनियर, लेकिन बन गए क्रिकेटर, कहानी सुनकर याद आ जाएगी “थ्री इडियट्स” की

interesting fact of Shahbaz Ahmed life:  क्या आपने कभी सोचा है कि असल जिंदगी भी फिल्म थ्री इडियट्स की तरह होती होगी, हम आपको आज ऐसी ही एक कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं. थ्री इडियट्स फिल्म तो आपने देखी ही होगी. फरहान कुरैशी भी याद ही होंगे, अगर याद नहीं हैं तो हम बता देते हैं कि उन्होंने जैसेतैसे इंजीनियरिंग की थी, लेकिन आखिर में अपने दिल की आवाज सुनी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बन गए, अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम आपको थ्री इडियट्स की कहानी क्यों सुना रहे हैं? दरअसल, इस कहानी भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर से जुड़ा है, जिसकी जिंदगी थ्री इडियट्स के फरहान कुरैशी से बेहद मिलतीजुलती है. यह कहानी है भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की, जिन्होंने अपने पिता की जिद के चलते किसी तरह इंजीनियरिंग कर ली, लेकिन आखिर में अपने दिल की सुनी और क्रिकेटर बन गए.

interesting fact of Shahbaz Ahmed life -thefocuslive.com

interesting fact of Shahbaz Ahmed life

धाकड़ ऑलराउंडर के वालिद अहमद जान और वालिदा अबनाम ने शाहबाज के क्रिकेटर बनने के सफर पर इंडियन एक्सप्रेस से बात की, वालिदने कहा, जब शाहबाज क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता जा रहा था, तब मैंने उससे कहा था कि अब जिंदगी में कुछ करके आना, वर्ना वापस मत लौटना. वालिदा ने बताया, शाहबाज ने कुछ बड़ा करने की ठानी थी, यहां तक कि उसके कॉलेज के प्रोफेसर ने भी उससे कहा था कि वो इंजीनियरिंग छोड़कर गलती कर रहा है, क्योंकि वो पढ़ाई में अच्छा था, तब शाहबाज ने अपने हेड ऑफ डिपार्टमेंट से कहा था कि सर एक दिन आप मुझे मेरी डिग्री दोगे और मेरा सत्कार भी करोगे और ऐसा ही हुआ.

interesting fact of Shahbaz Ahmed life -thefocuslive.com
अपने अम्मी और अब्बू के साथ शाहबाज़ अहमद

वालिद ने दिया शाहबाज को अल्टीमेटम

इसके बाद शाहबाज क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता चला गया, वहां तीन खिलाड़ियों के साथ एक छोटे से कमरे में रहता था, वालिद ने उस दौरे के बारे में बताया, ‘शाहबाज को खाना बनाना नहीं आता था, इसलिए उसका काम बर्तन साफ करना था, उसके लिए कोलकाता में रहना और क्रिकेट खेलना आसान नहीं था, एक तो खाने की दिक्कत थी. दूसरी, उसे हमेशा बाहरी होने का ताना सुनना पड़ता था, उस पर वहां खेलने पर बैन भी लगा दिया गया था, इसलिए उसने वापस आने का सोच लिया था,  लेकिन, उसे मेरी कही एक बात याद रही कि कुछ बनकर आना, वर्ना घर मत लौटना.

interesting fact of Shahbaz Ahmed life -thefocuslive.com

शाहबाज के दादाजी भी खेलते थे क्रिकेट

शाहबाज (Shahbaz Ahmed) के खून में क्रिकेट उनके दादाजी से आया, अहमद जान के वालिद को भी क्रिकेट का शौक था, मेवात में क्रिकेट के लिए ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, उनका गांव पढ़ाईलिखाई के लिए जाना जाता है, वहां डॉक्टरइंजीनियर की संख्या ज्यादा है, यहां तक कि शाहबाज की छोटी बहन फरहीन डॉक्टर हैं और फरीदाबाद के एक अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही हैं.

इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं लगता था शाहबाज का मन

वालिद ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन तो करा दिया, लेकिन शाहबाज का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, वे क्रिकेट के लिए क्लास छोड़ देते थे, वालिद को इसकी जानकारी कॉलेज से मिली. इस पर वालिद अहमद जान ने बेटे से बात की, उन्होंने शाहबाज को कहा कि वे क्रिकेट या इंजीनियरिंग में से किसी एक चुने, लेकिन उसी चीज पर मन लगाए, वालिद के कहने के बाद शाहबाज ने क्रिकेट को चुना.

interesting fact of Shahbaz Ahmed life -thefocuslive.com

क्रिकेट के लिए बंगाल चले गए

शाहबाज गुड़गांव के एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेने लगे, क्रिकेट के साथसाथ शाहबाज ने पढ़ाई भी जारी रखी, उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की, इसके बाद दोस्त प्रमोद चंदीला के कहने पर बंगाल चले गए. चंदीला वहां एक क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते थे. शाहबाज को बंगाल के घरेलू मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद 2018-19 में बंगाल रणजी टीम में चुना गया. इसके बाद 2019-20 में उन्हें इंडियाए टीम में चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *