IND-WI:बारिश ने फेरा टीम इंडिया के सपनों पर पानी, पाकिस्तान को मिली खुशखबरी, टूटा 145 साल का रिकॉर्ड
India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट आखिरी दिन बारिश से धुलने के कारण ड्रॉ रहा| टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में 1-0 से जीत दर्ज की। मैच में बारिश की वजह से पांचवें दिन के खेल में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
West Indies vs India, 2nd Test
क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में खेले गये मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गयी। पहली पारी में 183 रनों की बड़ी बढत के बाद भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181/2 का स्कोर खड़ा किया| टीम इंडिया ने चौथी पारी में विंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम ने चौथे दिन के अंत तक 76/2 रन बनाये।
पांचवें दिन का पहला सत्र पूरी तरह से बारिश के नाम रहा| हालांकि इसके बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करके यह फैसला लिया कि 10.45 बजे मैच शुरू होगा और 67 ओवर डाले जाएँगे। हालाँकि फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ समय के बाद यह बारिश और भी तेज़ हो गयी| बाद में आख़िरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा।
दो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में टीम इंडिया के नये ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किये। सीरीज (West Indies vs India) में पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (171) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अश्विन (7/71) के नाम रहा। टीम इंडिया ने 145 साल के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।