Home SPORTS CRICKET क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी

0
क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी

आज के दौर में क्रिकेटर प्रदर्शन के साथसाथ अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी conscious रहते हैं. भारत के विराट कोहली हो या फिर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, साउथ अफ़्रीका के फाफ डुप्लेसिस से लेकर ऑस्ट्रेलिया के पैंट कमिंस तक ये कुछ चुनिंदा नाम हैं उन क्रिकेटर्स के  जिन्होंने क्रिकेट में फ़िटनेस का लेवल काफ़ी ऊँचा उठाया है.

आजकल क्रिकेटर अपने खेल के साथसाथ सिक्स पैक एब्स और बाइसेप्स बनाने को लेकर भी फैंस के बीच पहचान बना चुके हैं. इसके विपरीत कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने मोटे और भारी भरकम शरीर की वजह से लोकप्रिय हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में जो अपनी भारीभरकम बॉडी की वजह से चर्चा में रहे.

 

 

नम्बर 1 – रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall)

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल की गिनती दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर में होती है. रहकीम जब मैदान पर खेलते थे तो बाक़ी खिलाड़ी इनके सामने बच्चे ही नज़र आते. 6 फ़ीट 6 इंच लम्बे रहकीम का वजन 147 किलोग्राम है. हांलकी, इन्होंने अपने वजन का असर कभी अपने खेल पर पड़ने नहीं दिया. रहकीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 238 रन बनाए हैं और 34 विकेट हासिल किए हैं. रहकीम ने पिछले ही दिनों एक घरेलू मैच में 22 छक्के जड़कर 205 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

नम्बर 2- ड्वेन लीवरॉक (Dwayne Leverock)

2007 के वनडे विश्वकप बरमूडा के ड्वेन लीवरॉक भारत के रोबिन उथप्पा का स्लिप में कैच पकड़कर सुर्खियों में आए थे. दरअसल, लीवरॉक की गिनती उस समय के सबसे भारी क्रिकेटर में होती थी. भारीभरकम होने के बावजूद उन्होंने जिस फुर्ती से यह कैच पकड़ा उसने सबको हैरान कर दिया था. बाद में लीवरॉक का यह कैच विश्वकप का सबसे शानदार कैच माना गया. ड्वेन लीवरॉक बरमूडा के ऑलरांउड खिलाड़ी रहे, इनका वजन 127 किलो था. लीवरॉक ने अपने करियर में 32 मैच खेले जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 34 विकेट हासिल किए. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लीवरॉक बरमूडा पुलिस में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. इस समय वह जेलर की नौकरी कर रहे हैं.

नम्बर 3- अर्जुन राणातुंगा (Arjuna Ranatunga)

अर्जुन राणातुंगा श्रीलंका के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. रणतुंगा मैदान पर अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी चर्चा में रहे हैं. 1996 विश्वकप विजेता श्रीलंकाई टीम के कप्तान रहे रणतुंगा की वजन 115 किलो था. हेवी वेट होने के बावजूद उन्होंने मैदान पर कई बड़े कारनामें किए हैं. रणतुंगा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 12 हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में 95 विकेट हासिल किए हैं.

नम्बर 4- कॉलिन मिलबर्न (Colin Milburn)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के कॉलिन मिलबर्न का वजन 114 किलो था. मिलबर्न का इंटरनेशनल करियर ज़्यादा लम्बा नहीं रह सका. 1966 में डेब्यू करने वाले इस भारीभरकम खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मैच में खेले. इस दौरान उन्होंने 46 की औसत से 654 रन बनाए. मिलबर्न एक अच्छे बल्लेबाज़ रहे लेकिन त्रासदी ने उनके करियर का अंत का कर दिया. दरअसल, 1969 में एक कार हादसे में उन्होंने अपनी एक आँख खो दी थी, जिसके बाद वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.

नम्बर 5- आज़म खान (Azam Khan)
पाकिस्तानी क्रिकेटर आज़म खान अपने वजन को लेकर काफ़ी ट्रोल किए गये थे. आज़म खान की गिनती पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर में होती है. आज़म जब टीम में आए थे तब उनका वजन 140 किलो था. हांलकी टीम में आने के बाद उन्होंने अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी मेहनत की जिसके बाद वह 30 किलो वजन घटाने में कामयाब रहे. आज़म खान पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर मोईन खान के बेटे हैं. उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था. फ़िलहाल उनका वजह 110 किलोग्राम है.

नम्बर 6- वारविक आर्मस्ट्रांग (Warwick Armstrong)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वारविक आर्मस्ट्रांग के नाम सबसे ज़्यादा समय तक वज़नी क्रिकेटर का रिकॉर्ड रहा है. वह क़रीब 117 साल तक सबसे वजनी क्रिकेटर बने रहे. आर्मस्ट्रांग की तगड़ी फ़िज़िक के लिए साथी क्रिकेटर इन्हेंबिग शिपकहकर बुलाते थे. इनका वजन 133 किलो था, .
आर्मस्ट्रांग 1902 से 1921 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 50 टेस्ट खेले जिसमें 38.69 की औसत से 2863 रन बनाए.  उन्होंने गेंदबाजी में 33.6 की औसत से 87 विकेट झटके. आर्मस्ट्रांग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here