Hardik Pandya का ‘काला जादू’! हाथ में गेंद लेकर मारी फूंक, अगली ही गेंद पर बल्लेबाज़ OUT
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान ने काफी शानदार शुरुआत की है. इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) ने पाकिस्तान टीम की विकेट चटकाने के लिए टोटका का इस्तेमाल किया है. पांड्या का यह टोटका काम कर गया. पांड्या गेंद डालने से पहले बॉल को अपने दोनों हाथों में लेकर फूंक मारते दिखे. इसके अगले ही गेंद पर पांड्या को विकेट मिल गई.
Hardik Pandya ने हाथ में गेंद लेकर मारी फूंक
हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक का विकेट चटका लिया. इमाम उल हक काफी सही बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पांड्या ने उन्हें 38 गेंदों में 36 रन पर चलता कर दिया है. लेकिन गौर करने वाली बात है कि इमाम जिस गेंद आउट हुए, उस गेंद से पहले पांड्या ने गेंद को दोनों हाथों में लेकर फूंक मारी. इसके बाद पांड्या ने गेंद डाली, तो इमाम ने कीपिंग कर रहे केएल राहुल को कैच थमा दिया. इस तर इमाम 36 के स्कोर पर चलते बने. हार्दिक पांड्या की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं कि पांड्या ने टोटके से इमाम को आउट किया है.
If God doesn't exist, explain this atheistspic.twitter.com/ve3VXJ3cE8
— Sagar (@sagarcasm) October 14, 2023