Home SPORTS CRICKET Duleep Trophy Final: तिलक वर्मा 87 गेंदों पर मचाया कोहराम, हनुमा विहारी की फिफ्टी, शम्स मुलानी की जादुई गेंदबाजी

Duleep Trophy Final: तिलक वर्मा 87 गेंदों पर मचाया कोहराम, हनुमा विहारी की फिफ्टी, शम्स मुलानी की जादुई गेंदबाजी

0
Duleep Trophy Final: तिलक वर्मा 87 गेंदों पर मचाया कोहराम, हनुमा विहारी की फिफ्टी, शम्स मुलानी की जादुई गेंदबाजी

Duleep Trophy 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में हो रहा है। इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस (West Zone won the toss and opt to bowl) जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाहैं।

पहले खेलते हुए South Zone की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया| कप्तान मयंक अग्रवाल ने 28 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाकर पारी को संभाला| तिलक वर्मा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 05 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया| हनुमा विहारी ने 130 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली|

रिकी भुई 9 और सचिन बेबी 7 रन बनाकर आउट हो गये| साईं किशोर 05 रन बनाकर आउट हुए| वहीं सुंदर 09 रन बनाकर नाबाद हैं| वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla और Chintan Gaja औए शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट हासिल किये|

सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है| वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने रोमांचक सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

वेस्ट के पास एक टीम के रूप में Duleep Trophy में इतिहास बेहद ही शानदार रहाहै। उन्होंने अब तक 34 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल खेले हैं, जिनमें से 19 फाइनल में टीम को जीत हासिल हुई है। वे इस टूर्नामेंट (Duleep Trophy) में सबसे सफल टीम हैं| वहीँ साउथ की टीम की नजरे रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here