CRICKET

BANvAFG मैच में अफगानी हसीनाओं ने लुटी महफ़िल, चेहरे की चमक व मुस्कान ने गिराई बिजली, VIDEO व फोटोज वायरल

Afghanistan tour of Bangladesh, 2023: चटगांव के जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram) में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रनों से पराजित किया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलदेश ने 43 ओवर में 169/9 रन बनाये| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 21.4 ओवर में 83/2 का स्कोर बनाया कि फिर बारिश आ गयी| लगातार बारिश के चलते मुकाबला आगे शुरू नहीं हो सका। बारिश के वक्त मैच रुकने तक DLS मेथड से अफगानिस्तान ने 17 रन अतिरिक्त बना लिए जिसके चलते अफगानिस्तान को विजयी घोषित किया गया।

Bangladesh vs Afghanistan, 1st ODI

सीरीज के पहले वनडे (Bangladesh vs Afghanistan, 1st ODI) में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की| बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स ने 30 रन जोड़े।

Bangladesh vs Afghanistan मैच में हसीनाओं ने लुटी महफ़िल

इसके बाद 65 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लिटन दास के रूप में लगा| यहाँ से बांग्लादेश की टीम के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल 13 रन, लिटन दास 26 रन और शाकिब अल हसन 15 रनों का योगदान दे सके| ऐसे में विपरीत परिस्थिति में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये युवा बल्लेबाज तौहीद हिर्दोय ने अर्धशतक जमाया|

तौहीद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 150 के पार पहुँचाया। हिर्दोय ने 51 रनों की पारी खेली| बांग्लादेश ने 169/9 का स्कोर 43 ओवरों में बनाया। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट पजबकि स्पिनर राशिद खान ने 9 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।

Bangladesh vs Afghanistan, 1st ODI

बारिश के चलते पहली पारी के पुरे न होने की वजह से DLS मेथड के जरिये बांग्लादेश टीम को 164 रनों का लक्ष्य मिला| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी कर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

रहमनुल्लाह गुरबाज 22 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने| नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रहमत शाह केवल 8 रन बना सके। दूसरे छोर पर इब्राहीम जादरान ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली।

21.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 83/2 हो गया और बारिश के चलते मैच रोक दिया गया। बारिश के आने के समय डकवर्थ लुईस के नियम अनुसार मेहमान टीम 17 रन आगे थी और और आगे मैच नहीं हो सका ऐसे में मुकाबले को अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *