Babar Azam को एक और बड़ा झटका, कप्तानी के बाद अब छीनी अहम जिम्मेदारी, खतरे में पड़ी जगह
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को विश्वकप 2023 के बाद पीसीबी ने टेस्ट और टी20 में कप्तानी के भार से मुक्त कर दिया है. हांलकी, इसके बाद भी उनके प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. हांलही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 3 मैचों की सीरीज़ में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वहीं पाकिस्तान की टीम को भी 3-0 से सीरीज़ गंवानी पड़ी थी. 12 जनवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच बाबर आज़म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
खतरे में Babar Azam की जगह?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में बाबर आजम किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. पहले जानकारी सामने आ रही थी कि इस सीरीज में बाबर आजम ओपनिंग करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, वहीं इस सीरीज में युवा खिलाड़ी सईम अयूब ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब सईम अयूब को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सईम अयूब अब इस सीरीज में बाबर आजम की जगह ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
नेट्स पर सईम अयूब को मोहम्मद रिजवान के साथ नई गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. जबकि बाबर आजम (Babar Azam) को दूसरी पिच पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम नहीं सईम अयूब मोहम्मद रिजवान के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं.