CRICKET

रन मशीन बने Babar Azam, वनडे में हर दूसरी पारी में ठोके 50+, हैरान कर देंगे ये आंकड़े!

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे 16वें एशिया कप (Asia Cup) के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ बाबर ने बल्ले से तहलका मचा दिया. उन्होने 151 रन की शतकीय पारी खेली.  यह बाबर आजम का वनडे करियर का 19वां शतक है. वे 102 पारियों में 28 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. यानी वे वनडे की लगभग हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन की पारी खेल रहे हैं. इससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. दुनिया के वनडे के नंबर-1 बैटर 28 साल के बाबर ने नेपाल के खिलाफ शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

लगातार तीसरी पारी में 50+ का स्कोर

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने वनडे की लगातार तीसरी पारी में 50 से अधिक का स्कोर किया. इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच में 53 और 60 रन बनाए थे.
  • बाबर आज़म ने 31वां इटंरनेशनल शतक जड़ा. उन्होने इस मामले में सईद अनवर (31) शतक की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक युनुस खान (41) ने जड़े हैं.
  • पिछली 22 पारीयों में बाबर आज़म ने 16 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. यह आंकड़े इस तरह हैं – 158(139), 57(72), 114(83), 105*(115), 103(107), 77(93), 1(3), 74(85), 57(65), 91(125), 66(82), 79(114), 4(13), 49(46), 65(66), 54(62), 107(117), 1(5), 0(3), 53(66), 60(86), 151(131).
  • बाबर आज़म ने वनडे में सबसे कम पारीयों में 19वां शतक बनाया. उन्होने 102 पारीयों में यह कारनामा अंजाम दिया. इस मामले उन्होने हाशिम अमला (104 पारी), विराट कोहली (124), डेविड वार्नर (139) और डीविलियर्स (171) को पीछे छोड़ दिया.
  • तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) का यह 19वां शतक है. इस मामले में उन्होने संगकारा (18 शतक) को पीछे छोड़ दिया. उनसे आगे रिकी पोटिंग (29) और विराट कोहली (39) हैं.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *