Asia Cup:पाक को फाइनल में लंका ने चटाई थी धूल, फवाद आलम ने ठोका था शतक, अजमल-मलिंगा का धमाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होना है. एशिया कप-2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. एशिया कप के फाइनल में अब तक पाक और श्रीलंका की टीम तीन बार हुई. आंकड़ों पर नजर डाले तो पाक का पलड़ा भारी है.
वहीं श्रीलंका ने भारत जैसी मजबूत टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनीं टीमों की आखिरी बाद भिड़त 2014 में में हुई थी. 2014 में एशिया कप के फाइनल में पाक को श्रीलंका ने शिकस्त दी थी. बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था.
जिसे श्रीलंका की टीम ने 47वें ओवर में पांच विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया था. श्रीलंका की ओर से थिरिमने ने सबसे अधिक 101 रन बनाए थे. इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. फाइनल में पाक की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने पाकिस्तान के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को मात्र 18 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन वापस भेज दिया. फाइनल में कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने टिककर खेलते हुए 98 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 65 रन बनाए थे.
वहीँ फवाद आलम ने नाबाद 114 रन जबकि उमर अकमल ने 59 रन की पारी खेली थी. लंका की तरफ से मलिंगा ने 5 विकेट हासिल किये थे. वहीं पाक की तरफ से सईद अजमल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे. जयवर्धने ने 75 और परेरा ने 42 रनों का योगदान दिया.